The golden Dogecoin Photo: Panther Media GmbH/Alamy |
AMC Theatres के सीईओ Adam Aron ने टवीटर के जरिये ट्वीट करके बताया कि BitPay आधारित Dogecoin और Shiba Inu पेमेंट पहले वेब प्लेटफॉर्म के लिए शुरू की जाएगी । और यह 16अप्रैल से ऐप पर भी शुरू भी हो जाएगी ।
photo Credit - Indiatimes |
अमेरिका की थियेटर चेन एएमसी थियेटर्स (AMC Theatres) अब मीम क्रिप्टो डॉजकॉइन (DOGE) और शिबा इनु (Shiba Inu) में पेमेंट लेना भी शुरू करने जा रही है । 19 मार्च से एएमसी थियेटर्स में मीम आधारित क्रिप्टोकरेंसी (meme cryptocurrency) से पेमेंट की जा सकेगी । इसके लिए BitPay के माध्यम से ट्रांजैक्शन किए जाएंगे । BitPay एक क्रिप्टो पेमेंट सर्विस प्रोवाइड प्लेटफॉर्म है । एएमसी थियेटर्स world की सबसे बड़ी थियेटर चेन है जो विश्वभर में 1 हजार के करीब लोकेशन पर ऑपरेट करती है ।
AMC Theatres के सीईओ Adam Aron ने ट्वीट के जरिए बताया कि BitPay आधारित Dogecoin और Shiba Inu पेमेंट पहले वेब प्लेटफॉर्म के लिए शुरू की जाएगी और उसके बाद 16 अप्रैल से यह ऐप पर भी शुरू हो जाएगी । पिछले साल नवंबर में जब एएमसी थियेटर्स ने डॉजकॉइन और शिबा इनु में पेमेंट लेने की घोषणा की थी, उस वक्त BitPay शिबा इनु को सपोर्ट नहीं करता था । उस वक्त कंपनी के सीईओ एरॉन ने दावा किया था कि उनकी रिक्वेस्ट पर बिटपे ने शिबा इनु को सपोर्ट करने का फैसला किया है ।
.
वर्तमान में Dogecoin और Shiba Inu की कीमत क्रमश$0.14 (लगभग10.40 रुपये) और$0.002018 (लगभग0.15 रुपये) है । टेस्ला के मालिक एलन मस्क डॉजकॉइन को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं और इसके पक्के सपोर्टर के रूप में जाने जाते हैं । उन्होंने अक्सर इस डिजिटल कॉइन को'पीपुल्स कॉइन'के नाम से प्रोमोट किया है ।
मस्क का मानना है कि डॉजकॉइन की ट्रांजैक्शन फीस कम होनी चाहिए ताकि रोजमर्रा की खरीद में इसकी पहुंच औसत ग्राहकों तक भी पहुंच सके । क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर लगने वाली फीस को गैस फीस (Gas Figure) भी कहा जाता है । यह वो चार्ज होता है जो क्रिप्टो यूजर माइनर्स को अदा करते हैं ताकि ग्राहक का ट्रांजैक्शन ब्लॉकचेन प्रोटोकोल में शामिल किया जा सके ।
शीबा इनु का रेट क्या है? jaane
रिसर्च प्लेटफॉर्म BitInfoCharts के अनुसार, डॉजकॉइन के लिए औसत गैस फीस लगभग$0.386 (लगभग 29 रुपये) होती है । इससे पहले AMC Theatres ने PayPal के माध्यम से ऑनलाइन टिकटों के लिए बिटकॉइन, एथेरियम, लाइटकॉइन और Bitcoin कैश पेमेंट का ऑप्शन भी शामिल किया था ।